Trending

J&K : राजोरी में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित लोगों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से उठाई ये मांग

राजोरी :  जम्मू कश्मीर के राजोरी में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसको लेकर आज अखनूर बंद रहा। आतंकवाद के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की और बीडीसी सदस्यों को हथियार मुहैया कराने की मांग उठाई।

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, ”आतंकियों ने राजोरी में निर्दोष लोगों की हत्या करके निंदनीय कार्य किया है, जिसमें देश के हर नागरिक में रोष है। इससे पहले बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला जलाकर नारेबाजी की।”

ये भी पढ़े :- नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मिलेगा भारत रत्न, केन्द्र कर सकती है इन नामों की सिफारिश…?

उन्होंने कहा कि, ”पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्याएं करके अशांति फैलाने की फिराक में है। मगर भारतीय सुरक्षा बल कभी भी ऐसे मामलों को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक लोगों को हथियार वितरित किए जाएं और ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया जाए। प्रदर्शन में प्रदीप सिंह, काका चिब, पवन सिंह, राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, चमन बराल आदि शामिल रहे।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: