JK : शोपियां मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी ..
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद(Jaish-e-Mohammed) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी ने पीएम के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी किया उद्घाटन, सतुआ बाबा को देंगे श्रद्धांजलि
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के कापरेन में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र की घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान शुरु हुई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और एक आतंकवादी मारा गया। तलाशी अभियान अभी जारी है।
विजय कुमार , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर, ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि विदेशी आतंकवादी कामरान भाई कुलगाम शोपियां क्षेत्र में सक्रिय था।