J&K : गुलाब नबी ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के पदाधिकारी किये मनोनीत, जानिए किन्हें मिली कौन सी जिम्मेदारी
संभाग : जम्मू कश्मीर के संभाग में सोमवार को गुलाम नबी आजाद(Ghulam Nabi Azad) की पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी(Democratic Azad Party) के नए पार्टी पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया । अशोक शर्मा, नरेश गुप्ता, गुलाम हैदर मलिक, सुभाष गुप्ता, डॉ. अमर चंद भगत को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
बशीर आरिफ को बनाया गया पार्टी का सचिव
गुलजार अहमद वानी को दक्षिण कश्मीर, पीर बिलाल को सेंट्रल कश्मीर, चौधरी गारू राम को सेंट्रल जम्मू, पृथ्वीराज मन्हास को चिनाब घाटी और एडवोकेट जाहिद मलिक को पीर पंजाल का जोनल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बशीर आरिफ को पार्टी का सचिव मनोनीत किया गया है।
प्रभा सलाथिया को जम्मू संभाग में महिला इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, अयूब टाकुर को पुलवामा, मुश्ताक अहमद खंडे को शोपियां, मीर मुनीर को कुपवाड़ा, शोयब लोन को बारामुला, विनोद शर्मा को जम्मू शहरी, अश्विनी खजूरिया को उधमपुर, सुशील शर्मा को राजोरी, बृजेश्वर सिंह को कठ़आ, आसिफ जेहान को डोडा, शब्बीर अहमद लोन को किश्तवाड़, सुरेंद्र सिंह को रियासी ग्रामीण का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
रतन सिंह रियासी ग्रामीण जिले के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। बिशन मंगोत्रा को रियासी शहरी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं, गुलाम नबी आजाद ने विशाल चोपड़ा को डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।