J&K : पशु तस्करों के हमले में 3 पुलिसकर्मियों घायल, हथियार छीनकर हुए फरार
सांबा : जम्मू कश्मीर के सांबा के सीमावर्ती इलाके चक लाला नाका पर पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक़ , ”बुधवार की रात को पुलिस ने चक लाला में नाका लगाया हुआ था उस दौरान उन्हें एक गाड़ी पर शक हुआ।शक की बिनाह पर वे गाड़ी की कुछ जांच पड़ताल करते, ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा।”
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पशुओं से लदी महिंद्रा गाड़ी का काफी दूर तक पीछा किया। जिसके चलते पशु तस्करों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पशु तस्करों के हमले में हवलदार सहित तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गये। पशु तस्कर उनमें से एक की पुलिसवाले की बंदूक भी छीन कर ले गए। हालांकि, बंदूक को पुलिस ने सुबह बरामद कर लिया है।
पशु तस्करों के खिलाफ प्रदर्शन
इस हमले से नाराज स्थानीय लोगों ने गुरुवार को राजपुरा के मुख्य चौक में पशु तस्करों को खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग शुरू की। जिला विकास परिषद् राजपुरा की सदस्य आशा रानी इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रही थी। इनके साथ डीडीसी घगवाल सुरेश कुमार फल्ली, बीडीसी अध्यक्ष राजपुरा राधे श्याम, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान रविंदर सिंह लव्लु सहित कई लोग उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कई घंटे तक राजपुरा का मुख्य चौक बंद रखा और पशु तस्करों पर कार्रवाई और उनकी गिरफ़्तारी की मांग करते रहे।