India - WorldTrendingकारोबार

गणेश चतुर्थी पर लॉन्‍च होगा जियो एयर फाइबर, मुकेश अंबानी का ऐलान- इंश्योरेंस भी बेचेगी रिलायंस

46वीं AGM में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की घोषणा 

नई दिल्‍ली: गणेश चतुर्थी यानी 19 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज ‘जियो एयर फाइबर’ लॉन्च करेगी। यानी इसके जरिए अब बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड मिल सकेगा। रिलायंस इंश्योरेंस बिजनेस भी उतरने वाली है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में ये घोषणा की।

जियो एयर फाइबर एक दिन में 1,50,000 कनेक्शन उपलब्‍ध करा सकता है। ये फिजिकल फाइबर के माध्‍यम से ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की तुलना में 10 गुना तेज है। वहीं, मुकेश अंबानी ने AI से जुड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि AI हर जगह हर किसी के लिए होगा।

रिलायंस के बोर्ड में अब ईशा, अनंत और आकाश भी शामिल

इसके अलावा रिलायंस कंपनी के बोर्ड में ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और आकाश अंबानी को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। साथ ही मुकेश अंबानी, अगले 5 साल तक RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। वहीं, नीता अंबानी ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर बोर्ड की मीटिंग में शामिल होती रहेंगी।

Jio के 45 करोड़ से अधिक यूजर

मुकेश अंबानी ने ये जानकारी भी दी कि Jio ने बीते साल 1,19,791 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया। वहीं, अब जियो के 45 करोड़ से अधिक यूजर हो गए हैं। एक जियो यूजर एक महीने में औसतन (ऐवरेज डेटा कंजंप्शन) 25 GB डेटा यूज कर रहा है यानी हर महीने 1,100 करोड़ GB टोटल डेटा इस्तेमाल हो रहा है। जियो 5G को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। वहीं, 96 फीसदी से ज्यादा शहरों में जियो 5G रोलआउट किया, जो दिसंबर 2023 तक देश के सभी शहरों में हो जाएगा। जियो ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट किया है।

इंडिया-स्पेसफिक AI सॉल्यूशन्स को लीड करेगा Jio

मुकेश अंबानी ने कहा, जियो प्लेटफॉर्म सभी डोमेन में इंडिया-स्पेसफिक AI मॉडल और AI-पावर्ड सॉल्यूशन्स डेवलपमेंट को लीड करना चाहता है। इससे भारतीयों, व्यवसायों और सरकार को AI का फायदा मिलेगा। अंबानी ने कहा कि भारत को AI-रेडी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है, जो AI की विशाल कम्प्यूटेशनल डिमांड को संभाल सके। हम 2000 मेगावाट तक एआई-रेडी कंप्यूटिंग कैपेसिटी बनाने के लिए कमिटेड हैं।

इंश्योरेंस सेक्टर में एंटर करेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज

कंपनी चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेक्टर में एंटर करेगी। कंपनी लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। वहीं, कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ‘ब्लैकरॉक’ के साथ पार्टनरशिप की है। यह पार्टनरशिप टेक-इनेबल्ड, अफोर्डेबल और इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रोवाइड करेगी। बता दें कि रिलायंस रिटेल अब दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा विजिटेड रिटेलर्स में से एक है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल हमारा सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस होगा। रिलायंस रिटेल ने पिछले साल 2,60,364 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। इसका नेट प्रॉफिट 9181 करोड़ रहा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: