
झारखण्ड: हम लोग सरकार गिराने पर नहीं लगे – बाबूलाल मरांडी
झारखंड खनन लीज मामले में चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद सोरेन की विधायक की रद्द हो सकती है।
रांची: झारखंड(jharkhand) में मचे सियासी बवाल के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (babulal marandi)ने बड़ा बयान दिया। बाबूलाल मरांडी ने बयान दिया कि हम लोग सरकार गिराने में नहीं लगे हैं जिसने जैसा कर्म किया है उसे उसका फल मिल रहा है। दरअसल झारखंड खनन लीज मामले में चुनाव आयोग(chunav ayog) की रिपोर्ट के बाद सोरेन की विधायक की रद्द हो सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ बीजेपी (bjp)कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि भारत में ऑफिस आफ प्रॉफिट के तहत का शायद या पहला मामला है। मरांडी ने कहा कि भारत में पहली घटना है जब किसी सीएम ने अपने नाम पर कदम लिया हूं बीजेपी मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हालांकि हमारी सरकार बनाने को लेकर बीजेपी की कोई मंशा नहीं है जैसी स्थित बनेगी उसके अनुसार बीजेपी फैसला करेगी।
उत्तराखंड सरकार ने तीन शहरों को दी बड़ी सौगात, उड़नखटोले से सैर करेंगे पर्यटक …..
बता दें कि सूत्रों के अनुसार झारखंड के राज्यपाल रमेश बैग्स हेमंत सोरेन पर फैसला सुना सकते हैं। फैसले को लेकर राजभवन सीएम आवास के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।