
राजस्थान में कांग्रेस आयोजित करने जा रही चिंतन शिविर, दो सौ से ज्यादा नेताओं के शामिल होने जताई गई संभावना
जयपुर। कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुट गई है। जिसके लिए कांग्रेस का चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सम्बन्ध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संदेश भेजा है।
हाल ही में पांच राज्यों में आयोजित हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार पाने के बाद कांग्रेस अब राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव, संगठन सहित कई विषयों पर चिंतन शिविर में रणनीति बनाई जाएगी। इस सभा के माध्यम से कांग्रेस 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करेगी। गहलोत ने उदयपुर अथवा जयपुर में चिंतन शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव पार्टी आलाकमान को भेजा है। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीणा ने जयपुर व उदयपुर के आधा दर्जन बड़े रिर्सोट देखे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिंतन शिविर 14 से 16 मई तक होगा।
चिंतन शिविर के विषय मे जानकारी देते हुए सीएम अशोक गहलोत का बताया कि, “आगामी दिनों में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें चिंतन शिविर में शामिल किए जाने वाले विषयों व स्थान के बारे में अंतिम निर्णय होगा। तीन दिवसीय चिंतन शिविर में करीब दो सौ कांग्रेस नेता शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अब राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव, संगठन की मजबूती सहित कई विषयों पर चिंतन शिविर में रणनीति बनाई जाएगी। शिविर के अंतिम दिन एक बड़ी सभा करने की भी योजना है। इस सभा के माध्यम से कांग्रेस 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करेगी ।”