
मुजफ्फरपुर में जलजमाव में फैले करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
मुजफ्फरपुर। बिहार(bihar) के जिला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में स्टेशन रोड पर बारिश के बाद हुए जलजमाव में सोमवार को बिजली का करंट उतर गया। जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। उसके साथ में उनके साथ माता-पिता बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया। हादसे के बाद प्रशासन की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा है । मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। स्वजनों द्वारा कहा गया कि उन्हें पोस्टमार्टम नहीं कराना है। इसके बाद वे शव लेकर निकल गए।
ये भी पढ़े :- राजद सुप्रीमो लालू की मौत की समाचारों का पार्टी ने किया खंडन, कही ये बात ….
इस वजह से फैसला जल जमाव में करंट
जानकारी के मुताबिक, बारिश के बाद सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट का तार टूटकर उसके नीचे भरें पानी में गिर गया। जिसकी वजह से उसमें जलजमाव में करंट फैल गया। इसी दौरान पानी पार करने के दौरान युवक को करंट लग गया। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान रोहित कुमार (22) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्वजन चीत्कार मारकर रोने लगे। कहा गया कि दिल्ली से दरभंगा जाने के लिए वे ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। उनके साथ उनके पिता कैलाश यादव, उनकी पत्नी शुभकला देवी भी थे।
ये भी पढ़े :- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
माता पिता के साथ बस स्टैंड के लिए निकला था मृतक
मृतक अपने माता पिता के साथ स्टेशन रोड होते हुए पैदल बस पकडऩे के लिए बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर लगे जलजमाव में रोहित ने जैसे ही पैर रखा, उसे तेज झटका लगा और वह कुछ दूरी पर जाकर नाली में गिरा। बचाने दौड़ी मां शुभकला देवी को भी करेंट का झटका लगा, और वह पानी मे गिर गई। इसके बाद रोहित को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।