झारखंड: धनबाद के एक अस्पताल के आवासीय परिसर में लगी भयंकर आग, पांच की मौत, सीएम सोरेन ने जताया दुख
धनबाद : झारखंड के जिला धनबाद से बड़ा हादसा सामने आया है। धनबाद के एक अस्पताल परिसर में की बिल्डिंग में आग लग गयी, आग की चपेट में आने से पांच लोगों को मौत हो गयी। हादसे में मारे गये लोगों में एक डॉक्टर, उनकी पत्नी, भतीजा और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। इसके अलावा डॉक्टर के घर में काम करने वाली एक घरेलू सहायिका की भी जान गई है।
हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारीयों ने बताया कि, ”धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में स्थित नर्सिंग होम के स्टोर रूम में देर रात करीब दो बजे आग लग गई। मृतकों में नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, उनका भतीजा सोहन खमारी और घरेलू सहायिका तारा देवी शामिल हैं।”
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : स्वास्थ्य मंत्री रावत ने किया बड़ा ऐलान, पर्वतीय इलाकों में तैनात डॉक्टरों को मिलेगा भत्ता
धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के मुताबिक, “स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर आगे की जांच की जा रही है।” तिवारी के मुताबिक, चार मृतकों की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि पांचवें की पहचान होना अभी बाकी है।
सीएम सोरेन ने जताया दुःख
धनबाद में हुए अग्नि हादसे पर राज्य के सीएम सोरेन ने शोक जताते हुए ट्वीट कर रहा की, ”धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”