झारखंड : रुबिका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जानिए आरोपी दिलदार ने क्यों की थी हत्या….
साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज में अपनी पत्नी रुबिका की जान लेकर उसके शव को 50 टुकड़े काटने वाले दिलदार अंसारी और उसके परिवार के आरोपी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड की पूरी कहानी खुलकर सामने आ गयी है। आरोपी पति ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर जिले के कई स्थानों पर फेंक दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक, मठियो डोंडा पहाड़ निवासी रुबिका से शादी कर ली। एक महीने से दोनों साथ में रह रहे थे।
क्योंकि, दिलदार ने पहली शादी की बात छुपाई थी। जब कुछ दिनों बाद रुबिका को आरोपी की पहली शादी का पता चल गया था, जिसके बाद से रोज-रोज दोनों में झगड़ा होने लगा था। इस झगड़े में आरोपी के परिवार वालों ने भी उसका साथ देना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े :- देहरादून : धामी कैबिनेट की बैठक आज, जानिए किन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मुहर
कहा जाता है कि दिलदार के घरवाले रुबिका के साथ शादी करने से खुश नहीं थे। इसलिए घरवालों ने दिलदार के दिमाग में नफरत का जहर भरना शुरू कर दिया। घरवाले रोजाना उसे रुबिका के खिलाफ भड़काते थे। जिसके चलते दिलदार दबाव में आने लगा। इसके बाद दिलदार के परिवारवालों ने योजना बना कर रबिका की हत्या कर दी और शव के 50 टुकड़े कर इधर-उधर फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका की सास मरियम खातून ने हत्या के लिए अपने भाई मोइनुल हक को 20 हजार की सुपारी भी दी थी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति दिलदार अंसारी, ससुर मुस्तकिम अंसारी, सास मरियम खातून, दिलदार की पहली पत्नी गुलेरा, दिलदार के भाई महताब और आमिर और बहन शरेजा खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।