
मध्यप्रदेश में OBC वर्ग के दो आयोग, एक भाजपाई तो दूसरा कांग्रेसी
पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन मध्यप्रदेश में कर दिया गया है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने इस आयोग के गठन का ऐलान किया था। पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन को लेकर बीजेपी सरकार में सियासत छिड़ गई है। राज्य में पिछड़ा वर्ग आयोग पहले से ही काम कर रहा है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर जेपी धनोपिया की नियुक्ति की थी।
कांग्रेस सरकार के हाथ से सत्ता जाने और बीजेपी सरकार के शपथ लेने के दूसरे दिन ही नियुक्ति को नई सरकार ने निरस्त कर दिया था। हाई कोर्ट में शिवराज सरकार के आदेश को चुनौती दी गई थी।
कोर्ट ने इसे यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। आयोग में जेपी धनोपिया के साथ अन्य लोग सदस्य हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन करने पर शिवराज सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस विधायक के के मिश्रा ने आयोग के गठन को असंवैधानिक करार दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार में ही पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस कोर्ट में कंडक्ट ऑफ कोर्ट का केस करेगी।
सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों की सुनी आप बीती, बांटा उनका दुख-दर्द