
मेरठ की अन्नू रानी को जैवलिन थ्रो में बड़ी सफलता, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह
मेरठ की अन्नू तीसरी बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हो लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।
मेरठ: एथलेटिक की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में राष्ट्रीय चैंपियन मेरठ के अनु रानी की सफलता का क्रम लगातार जारी है। टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूक जाने वाली 29 वर्षीय नूरानी ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की जमीन तो स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि इसी के साथ किया गौरव हासिल करने वाली अन्नू रानी देश की पहली महिला एथलीट बन गई है। अनु रानी का फाइनल में मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समयानुसार तड़के 5:00 बजे से होगा कल ही जापान के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की भी स्पर्धा होगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ की अन्नू तीसरी बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हो लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। वर्ष 2019 में दोहा में हुए पिछले संस्करण में अनु ने एक्स 8.1 2 मीटर थ्रो किया था और आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी हालांकि 2017 में लंदन में वह क्वालीफिकेशन राउंड में दसवें स्थान पर रही थी और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।
29 वर्षीय रानी का व्यक्तिगत सबसे प्रदर्शन 63.82 मीटर है जो इस वर्ष की शुरुआत में जमशेदपुर में किया और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम के लिए क्वालीफाई करने वाली मेरठ की अनुदान ने कजाकिस्तान में भी स्वर्ण पदक जीता था।