Jammu-Kashmir : लाल चौक पर मनी कृष्ण जन्माष्टमी, भक्ति के रंग में डूबे श्रद्धालु
Jammu-Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश में लोग अब हर पर्व का आनंद ले रहें है चाहे वो जम्मू-कश्मीर में आजादी का जश्न हो या फिर नन्द के लाल का जन्मोत्सव हो। प्रदेशवासी खुलकर अपनी खुशी जाहिर कफ रहें है।
एक बार फिर जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लाल चौक पर भगवान कृष्ण की श्रद्धालुओं ने भव्य झांकी निकाली। इस कार्यक्रम में कश्मीरी पंडित बड़ी संख्या में शामिल हुए। एक वक्त ऐसा था जब इसी लाल चौक पर तिरंगा झंडा भी लेकर जाना सबसे बड़ी चुनौती हुआ करती थी लेकिन आज श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्ति-भजन के बीच नाचते नजर आए।
सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कश्मीरी पंडितों ने दो साल के लंबे अंतराल के बाद धूम-धाम से भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर यात्रा निकाली।
श्रद्धालुओं ने टंकी पोरा हब्बा कदल में स्थित इस्कॉन मंदिर के श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटाघर पर भगवान की धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली।
झांकी ऐतिहासिक लाल चौक से निकाली गई, जिसमें लोग नाचते-गाते नजर आए। अमीरकदल पुल को पार कर यह जुलूस जहांगीर चौक से गुजरा और फिर वापस इस्कॉन मंदिर लौट आया। बच्चे के साथ महिलाएं भी धार्मिक यात्रा में मौजूद रहीं। पूरी यात्रा के दौरान लोगों ने खूब उत्सव मनाया।
इस जश्न के मौके पर श्रद्धालुओं का बताया कि उन्हें श्रीनगर में जन्माष्टमी का जुलूस 2 साल बाद निकालने की अनुमति मिली। कोरोना महामारी के कारण 2020 में कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया था. वहीं जब जम्मू और कश्मीर से अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटाया गया, तब सख्त लॉकडाउन की वजह से सभी आयोजनों को कैंसल कर दिया गया। इस पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी ट्वीट किया है। पटेल ने लिखा, श्रीनगर लाल चौक में, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
वहीं भाजपा नेता शौर्य डोभाल ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को श्रेय देते हुए लिखा कि 1992 में जिस लाल चौक पर ध्वजारोहण करना ही जान का खतरा माना जाता था, वहां कृष्ण जन्माष्टमी की धूम लोग मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदु समुदाय के लोग अपनी धार्मिक गतिविधियों को उसी जगह पर करने में सक्षम हैं। यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भी संभव हो पाया है। मेरा देश नया है, आगे बढ़ रहा है।
उत्तर मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के खाली पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि कल, जल्द करें आवेदन