India - WorldTrending

Jammu Kashmir: बारामूला में LoC के पास मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया, दो की तलाश जारी

पांच दिन में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिए तीन दहशतगर्द  

बारामूला: जम्‍मू-कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी और हथलंगा क्षेत्र में शनिवार को सेना ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है, जबकि दो से अधिक आतंकियों की तलाश जारी है। इस क्षेत्र में सुबह तीन आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना-पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वही इलाका है, जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। बीते छह दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। 11 सितंबर को राजौरी में दो आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हुआ था। 13 सितंबर को अनंतनाग के कोकेरना में चार जवान शहीद हुए, लेकिन दो आतंकियों की तलाश जारी है।

कोकेरनाग में मुठभेड़ जारी

उधर, कश्मीर में अनंतनाग के गडूल कोकेरनाग में 5वें दिन भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। वहीं, बुधवार (13 सितंबर) को आतंकियों की गोली लगने से घायल जवान की भी मौत हो गई है। अंधेरा होने पर शुक्रवार (15 सितंबर) को ऑपरेशन रोक दिया गया था, जो सुबह होते ही फिर शुरू होगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: