India Rise Special

Jammu-Kashmir: बांदीपोरा में आतंकियों और जवानों बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

Jammu-Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के चंदाजी में मंगलवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को मार गिराया है।

हालांकि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मारे गए आतंकी की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर।

बता दें कि पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस, CRPF और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया।

इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही सुरक्षाबलों को सरेंडर करने का मौका भी दिया, जिसे आतंकियों ने ठुकरा दिया।

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को लश्कर-ए-तैयबाके आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

इस गिरफ्तारी के साथ सुरक्षाबलों ने शहर में धमाके की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।

पकड़े गए सभी आरोपी इंटरनेट पर देख कर IED बनाने में जुटे थे। इनके पास से हथगोले समेत कुछ अन्य सामान बरामद किया गया है। ये सभी लश्कर और हिजबुल के लिए काम कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए चारों आतंकी मददगार इलाके के भोले-भाले युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए उकसा रहे थे और सक्रिय आतंकियों के संपर्क में थे।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए आतंकियों के मददगार बारामुला निवासी आमिर रियाज लोन को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

Jammu-Kashmir विधानसभा चुनाव की तैयारी: विस्थापितों की मतदाता सूची हो रही दुरुस्त

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: