
TrendingUttar Pradesh
मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का शिलान्यास
280 करोड़ रुपये की लागत से कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट तैयार
आगरा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे में बिजली संकट से निपटने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। गांव से लेकर शहर तक लोगों को बिना कटौती 24 घंटे बिजली मिल सके ये सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगरा में कचरे से बिजली तैयार करने की योजना सरकार ने तैयार की है। सीएम योगी मंगलवार को कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का लखनऊ से वर्चुअल तरीक से शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही जिले वासियों को अन्य योजनाओं की सौगात भी देंगे। प्रस्तावित प्लांट का भूमि पूजन मेयर नवीन जैन करेंगे। प्लांट कुबेरपुर में लगाया जाएगा। इसके लिए 11 एकड़ जमीन दी गई है।
कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर 280 करोड़ रुपये की लागत से कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट तैयार होगा। इस प्लांट की क्षमता 15 मेगावाट है। लेकिन शुरुआत में 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। हर दिन 800 मीट्रिक टन कचरे का इस्तेमाल इस प्लांट में किया जाएगा।