जम्मू-कश्मीर ने ठंड ने बर्पाया कहर, गुलमर्ग और टंगमर्ग में हुई भारी बर्फबारी
जम्मू कश्मीर। बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बीच जम्मू-कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में बीते दिन से बर्फबारी शुरू हो गई। गुलमर्ग, टंगमर्ग में चारों तरफ बर्फबारी से सफेद चादर बिछी मिली। वहीं जम्मू संभाग के नत्थाटॉप में हल्की बर्फबारी हुई। जोजिला दर्रे पर बर्फबारी के बाद श्रीनगर-लेह हाईवे पर आवागमन प्रभावित हो गया। जबकि जम्मू को कश्मीर से जोड़ने वाला मुगल रोड बर्फबारी के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया।
गुलमर्ग और टंगमर्ग में गिरी 6 इंच बर्फ
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और टंगमर्ग में 6 इंच बर्फ गिरी। वहीं बर्फबारी के चलते बर्फ इकट्ठा हने से फिसलन होने लगी। जिसको लेकर टंगमर्ग से गुलमर्ग जाने के लिए केवल टायर पर चेन लगे वाहनों को ही आवाजाही की इजाजत है। वहीं उत्तरी कश्मीर में राजदान पास, फरकियां गली, जेड गली, साधना टॉप, गुरेज समेत अन्य इलाके बर्फ से ढ़क गए हैं।
26 और 27 दिसंबर को होगी जमकर हिमपात
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 26 और 27 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 24 और 25 को भी कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गयी है। बताया जा रहा है कि, खराब मौसम के चलते सूरत में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ हवाई सेवा प्रभावित हो सकती है।