Trending
जम्मू कश्मीर के BSF के उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या, सामने आई मौत की चौंका देने वाली वजह
जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में एक बीएसएफ(B S F) के उपनिरीक्षक ने खुद को गोली मार ली। मिली जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर(India-Pakistan border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपनिरीक्षक रामदेव सिंह (Ramdev Singh) ने खुद को गोली से उड़ा लिया।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी में कांवड़ियों पर की पुष्ष वर्षा
एक अधिकारियों ने बताया कि, जब एक जवान रामदेव सिंह के कमरे में पहुंचा तो वह खून से लथपथ पड़ा था और उसके पास में ही बंदूक भी पड़ी थी। फिलहाल अभी जवान के मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और बीएसएफ जांच में लगी हुई है। बता दें कि मृतक रामदेव सिंह राजस्थान(Rajasthan)के सीकर जिले के रहने वाले थे।