
Trending
जम्मू कश्मीर : संभाग में एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में इतने लोगों की हुई मौत
संभाग : जम्मू कश्मीर के जिला संभाग के रामबन में सडक हादसा सामने आया है। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 बैटरी चश्मा के पास एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं।
ये भी पढ़े :- लखनऊ: आकाश सक्सेना ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू की ओर खाली एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा ट्रक रामबन में बैटरी चशमा के पास अनियंत्रित गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।