
जम्मू कश्मीर : सिविल की तैयारी करने वालों को जिला प्रशासन ने दिया बड़ा तोहफा, मुफ्त कोचिंग की हुई शुरुआत
जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में सिविल सेवा(Civil Services) की तैयारी करने वालो को जिला प्रशासन ने बड़ा तोहफा दिया है। इसके साथ ही अब से सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिग दिए जाने की शुरुआत की है। कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रेय ने बताया, “हमारे पास प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2000 बच्चों के फॉर्म आए थे। उसमें प्रवेश परीक्षा लेकर हमने करीब 300 बच्चों को चुना।” कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रे का कहना है कि उनको हम आने वाले करीब 100 दिनों तक सिविल सेवा की कोचिंग देंगे। UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी उन्हें कोचिंग दे रहे हैं।
उनको हम आने वाले करीब 100 दिनों तक सिविल सेवा की कोचिंग देंगे। UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी उन्हें कोचिंग दे रहे हैं:कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रे, जम्मू-कश्मीर (01.12) pic.twitter.com/PC1E8oNbGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022