जम्मू – कश्मीर : कठुआ की अंतरराष्ट्री सीमा पर संदिग्ध गुब्बारा बरामद, इलाके में जारी किया गया हाई अलर्ट
कठुआ : जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) के कठुआ(Kathua) में संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हडकंप मच गया। यह संदिग्ध गुब्बारा कठुआ की अंतरराष्ट्री सीमा के पास से बरामद किया गया है। जिसके बाद से इलाके हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि, कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया है. जिसकी जांच की जा रही है।”
ये भी पढ़े :- उपचुनावों के लिए भाजपा ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, पार्टी ने इन पर जताया भरोसा…
इससे पहले भी बरामद हुए थे संदिग्ध ड्रोन
संदिग्ध गुब्बारा मिलने का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में संदिग्ध ड्रोन बरामद किया गया था। उस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया था की,” संदिग्ध ड्रोन पाकिस्तानी था जो सांबा से 10 किलोमीटर दक्षिण में रीगल चौकी के नजदीक सारथी कलां, डेरा और मदून गांवों के ऊपर लगभग पांच मिनट तक उड़ा था. संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। ”