
Trending
जम्मू कश्मीर : सांबा जिले में संदिग्ध गुब्बारा मिलने से मचा हडकंप, सुरक्षाबलों शुरू की पड़ताल
सांबा : जम्मू कश्मीर के जिला सांबा के घगवाल में संदिग्ध गुब्बारा(Suspicious balloon ) मिलने से हडकंप मच गया। घगवाल से बरामद संदिग्ध गुब्बारा पाकिस्तानी झंडे के रंग का है। जिसपर ‘बीएचएन’ लिखा हुआ और यह गुब्बारा विमान के आकार का है। फिलहाल पुलिस ने इस गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।