जम्मू-कश्मीर : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, युवाओं को दी बधाई
जम्मू कश्मीर : पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर रोजगार मेले को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया। मोदी ने कहा कि, आगामी दिनों में दूसरे अन्य विभागों में भी 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देने की तैयारी जोरों पर है।
पीएम ने कहा कि, 21वीं सदी का यह दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है। उन्होंने बताया कि, जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। साथ ही पीएम ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बहुत बधाई दी। पीएम ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने टूरिज्म सेक्टर को भी मज़बूत किया है।
ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश : लंपी वायरस के बाद पशुओं में नई बीमारी का कहर, अब तक 32 सुअरों की मौत
पीएम ने युवाओं से अपील की कि, हमें नई सोच के साथ काम करना है। हर हिंदुस्तानी के गौरव जम्मू-कश्मीर को मिलकर नई ऊंचाई पर ले जाना है। बताते चलें कि, प्रदेश में 2019 से अब तक 30,000 सरकारी पदों पर भर्ती हुई है।