जम्मू – कश्मीर : भारी बारिश की वजह से रामबन में भूस्खलन, यातायात बुरी तरह से प्रभावित …
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और पत्थर गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे(Jammu-Srinagar National Highway) के रामबन जिले में भारी भूस्सखलन(landslide) देखने को मिला है। भूस्खलन की वजह से यातायात काफी प्रभावित हुआ है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस(traffic police) ने एक ट्वीट जरिये दी है। पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये ट्वीट में बताया गया कि, ”जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे रामबन जिले के कैफेटेरिया मोड़, मेहद में पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण अवरुद्ध है।”
ये भी पढ़े – केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने वाहन मालिकों दिया बड़ा तोहफा, बीएच-शृंखला शुरू, जानिए क्या मिलेगा लाभ ?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है। कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ये मुख्य सड़क है। इस हाईवे से कश्मीर जाने वाले आवश्यक वस्तुओं से लदे ट्रक और अन्य वाहन गुजरते हैं। कश्मीर से फल लदे ट्रक इसी सड़क से देश के बाकी हिस्सों के लिए गुजरते हैं।उन्होंने कहा कि, ” भूस्खलन की ताजा घटनाएं भारी बारिश के कारण हुईं। अधिकारियों के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर यातायात की बहाली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हर मौसम में खुली रहने वाली यह सड़क कश्मीर को शेष भारत से जोड़ती है।”