Trending
जम्मू कश्मीर : भूकम्प के झटकों से हिली कारगिल की धरती, रिएक्टर पैमाने पर दर्ज की गयी 4.3 तीव्रता
जम्मू कश्मीर : लद्दाख के कारगिल में सोमवार की सुबह तकरीबन 9.30 बजे भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इस भूकम्प की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.3 दर्ज की गयी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था।
इससे पहले भी महसूस किये गये थे भूकम्प के झटके
इससे पहले 16 सितंबर को भी लद्दाख में सुबह 4.19 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. . भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 थी. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र अलची (लेह) के उत्तर में 189 किलोमीटर पर था और इसकी गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी.