
जम्मू – कश्मीर : एसएसपी का बड़ा खुलासा, बारामूला में आतंकियों के निशाने पर थी अग्निवीर रैली..
बारामूला : बारामूला जनपद में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर कर दिए। एसएसपी रईस भट ने बताया कि जिले के पट्टन के येदिपोरा क्षेत्र में आतंकियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने गोलाबारी कर दी। लंबे समय तक चले ऑपरेशन के बाद दो आतंकवादी मारे गए।
ये भी पढ़े :- हरियाणा : गुरुग्राम के Global Foyer Mall में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियाँ बचाव कार्य में जुटी
एसएसपी भट ने बताया कि, ”मारे गए आतंकी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। अग्निवीर रैली एक दिन पहले पट्टन के हैदरबेग में संपन्न हुई थी। पुख्ता जानकारी है कि आतंकी अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने के लिए मकसद से इस इलाके में पहुंचे थे।”