
जम्मू कश्मीर : पूंछ जिले में ग्रेनेड विस्फोट की चपेट में आने से सेना के कप्तान और जूनियर कमीशंड अधिकारी की मौत, पांच लोग जख्मी
पूंछ : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले(Poonch District) में नियंत्रण रेखा के पास अचानक ग्रेनेड विस्फोट(grenade explosion) हो गया। इसमें सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- मानसून सत्र : पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर से की अपील, कहा – ‘गहन और उत्तम चर्चा हो…’
बताया जा रहा है कि, हादसे में 5 अन्य जवान शहीद हुए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। सेना के पीआरओ ने बताया कि, रविवार देर रात पुंछ के मेंढर सेक्टर में यह घटना हुई। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त सेना के जवान ड्यूटी पर थे।
ये भी पढ़े :- हरिद्वार में कांवड़ यात्रा पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा , इलाके में जारी किया गया हाई अलर्ट
उन्होंने कहा कि, घायलों को तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान सेना के कप्तान आनंद और नायब-सूबेदार (जेसीओ) भगवान सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि 5 अन्य जवानों की हालत गंभीर है।