Trending
जम्मू कश्मीर : गैर कश्मीरियों को वोट के अधिकार को लेकर बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक, भाजपा ने की ये तैयारियां
जम्मू कश्मीर : गैर कश्मीरियों को वोट डालने के अधिकार को लेकर चल रहे जम्मू कश्मीर में विवाद को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक का आयोजन श्रीनगर में उनके आवास पर हुआ है।इस बैठक में जम्मू कश्मीर की कई पार्टियों के नेताओं के अलावा मुख्यधारा की पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हम सितंबर में सभी राष्ट्रीय दलों के नेताओं को जम्मू-कश्मीर में आमंत्रित करेंगे और अपने मुद्दों को उनके सामने रखेंगे।”
सर्वदलीय बैठक में ये पार्टियाँ नहीं हुई शामिल
श्रीनगर सीएम डॉ फारूक अब्दुल्ला के आवास पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में महबूबा मुफ्ती समेत कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। वही आम आदमी पार्टी, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी और पीपुल्स कांफ्रेंस ने इस बैठक से दूरी बनाती हुई नजर आई। पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने इस बैठक में शामिल न होने पर कहा कि “मैं सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लूँगा क्योंकि इसमें हिस्सा लेने या न लेने से कुछ नहीं होने वाला।” हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि फारूक अब्दुल्ला को उनकी आवश्यकता होगी तो वो तुरंत हाजिर हो जाएंगे।
ये भी पढ़े :- सहारनपुर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया दु:ख
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जम्मू कश्मीर के निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा था कि, जम्मू कश्मीर के चुनाव में गैर प्रवासी लोग भी वोट डाल सकते हैं और इसके लिए उन्हें निवास प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र शासित प्रदेश में करीब 25 लाख नए वॉटर्स जोड़े जा सकते हैं। जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए आज नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व में श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक हुई।