दिल्ली : यह खबर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में यूजी प्रोगाम में दाखिला लेने वाले छात्र – छात्राओं के लिए बेहद ख़ास है। इस खबर में हम आपको एड्मिशन से जुडी सभी जानकारी उपलब्ध कराने वाले है।
26 सितंबर को जामिया अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2022 के माध्यम से होने वाली यूजी प्रवेश 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर की जाएगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स जामिया में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो वे सूची देख कर दाखिला ले सकते हैं। वहीं इस सूची के तहत छात्र-छात्राओं को दाखिला देने की अंतिम तिथि 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2022 तक है। इसके बाद सेकेंड मेरिट लिस्ट 6 अक्टूबर, 2022 को रिलीज की जाएगी।
इन तारीखों पर दें ख़ास ध्यान
जामिया पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 26 सितंबर 2022
जामिया पहली मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन लेने की अंतिम तिथि- 29 सितंबर से 1 अक्टूबर
जामिया दूसरा मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 6 अक्टूबर 2022
जामिया दूसरी मेरिट लिस्ट एडमिशन लेने की तारीख -10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर
जामिया तीसरा मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 17 अक्टूबर 2022
जामिया तीसरा मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन लेने की तारीख – 20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर
जामिया चौथे मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- 26 अक्टूबर 2022
जामिया चौथे मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन लेने की तारीख- 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला
जामिया यूनिवर्सिटी सीयूईटी के माध्यम से बीए (ऑनर्स) (तुर्की भाषा और साहित्य), बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) स्पेनिश और लैटिन अमेरिकी स्टडीज, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स सहित अन्य कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है। वहीं जामिया में एडमिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।