Jaishankar Moscow visit : दो दिवसीय रूस दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री एस जयशंकर सात और आठ नवंबर को रूस का दौरा करेंगे।रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने के लिए भारत विशिष्ट रूप से मजबूत और प्रभावशाली स्थिति में है। रूस का रणनीतिक साझीदार होने के साथ रूस का पुराना और सच्चा दोस्त होने के अलावा विश्व राजनीति में बढ़ती धमक के बूते भारत ने आठ माह पुराने संघर्ष की समाप्ति की उम्मीद जगा दी है। इस दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उप प्रधानमंत्री और व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़े :- भारतीय रेलवे ने महिलाओं को लेकर लिया बड़ा फैसला, अब ट्रेनों में लगेंगी पिंक कोच
जयशंकर के मॉस्को दौरे से राहत की खबर मिलने पर पूरी दुनिया की निगाह है। न्यूक्लियर डिप्लोमेसी में पीएचडी कर चुके भारत के विदेश मंत्री जयशंकर इसी सप्ताह रूसी अधिकारियों और नेतृत्व से मिलने मॉस्को जा रहे हैं। वे इस वक्त भारत की विदेश नीति के प्रमुख सिद्धांतकार दुनिया में मौजूदा दौर के सबसे माहिर कूटनीतिज्ञों में शुमार हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, वे वहां से पूरी दुनिया के लिए अच्छी खबर देंगे।