
दिल्ली सरकार ने शुरू की ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन अभियान’, क्या है योजना ?
दिल्ली की कुर्सी पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम ऐलान किया जिसमें उन्होंने 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए दिल्ली में एक स्पेशल अभियान की शुरुआत की है जिसका नाम रखा गया है “जहां वोट वहां वैक्सीनेशन”, यह अभियान स्पेशल इसलिए है क्योंकि माना जा रहा है कि अगर वैक्सीन की किल्लत नहीं हुई तो इस अभियान के तहत राजधानी में 4 हफ्तों के अंदर 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी।

टीकाकरण केंद्रों पर नहीं आ रहे ज्यादा लोग
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर लोग ज्यादा नहीं पहुंच रहे हैं दिल्ली में योजनाबद्ध तरीके से बूथ स्तर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी के तहत बूथ स्तर के अधिकारियों की एक टीम अगले दो दिनों में हर घर का दौरा करेगी और टीकाकरण के लिए एक स्लॉट प्रदान करेगी, बूथ स्तर के अधिकारी उन लोगों को मनाएंगे जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं।
यह भी पढ़े : बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली एम्स में शुरू हो रहा है Covaxin का ट्रायल
दिल्ली के 70 वार्ड में शुरू हुई योजना
आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली के 70 वार्ड में इस योजना का आरंभ किया गया है हर हफ्ते 70 वार्ड में यह अभियान किया जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों के घर घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हैं वहीं पर जाएं वहां आपके वैक्सीनेशन का इंतजाम किया हुआ है। कहा जा रहा है कि राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के इस अभियान के तहत जल्द दिल्ली में 45 साल की से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लग जाएगा।