बीजेपी अध्यक्ष ने बुलाई मीटिंग, विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से अपनी कमर कस ली है और वह विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की हर मुमकिन कोशिश करेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल 2022 में फरवरी और मार्च में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर शामिल हैं. पंजाब अकेला ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस की सरकार है. इनमें से यूपी, उत्तराखंड, गोवा में बीजेपी की सरकार है. जबकि मणिपुर में बीजेपी सरकार में शामिल है.
विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को हराने के सभी तरीकों की तैयारी में लगी हुई है. वहीं अब बीजेपी ने भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी मैदान में उतर चुकी है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. मीटिंग में पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को भी बुलाया गया है.
खबरों के मुताबिक, सुबह 11 बजे मीटिंग शुरू हो गई है. ये मीटिंग दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हो रही है.
ऐसा माना जा रह है कि ये मीटिंग शाम तक चलेगी. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. उनके अलावा स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं.