आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तृणमूल कांग्रेस के संसद के हरकतों पर जताई आपत्ति, TMC सांसद को किया गया निलंबित
गुरुवार को आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से उनके स्टेटमेंट की कॉपी लेकर फाड़ने पर आज TMC सांसद शांतनु सेन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
नई दिल्ली। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के संसद के हरकतों को आपत्तिजनक बताते हुए अपना रोष जताया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में शुरू से ही हिंसा की संस्कृति है जो अब संसद में अब सामने आई है। टीएमसी ने अपनी इस हरकत से देशभर में क्या संदेश भेजा है। टीएमसी सांसद शांतनु सेन के ग़लत व्यवहार के कारण पूरा सत्र स्थगित करना पड़ा और उनको मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं पर बंगाल में हिंसा का लगाया आरोप
नवनियुक्त आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ भाजपा कार्यकर्ताओं पर जिस तरह बंगाल में हिंसात्मक हमला किया जाता है ठीक उसी तरह-तरह की हरकत पार्टी ने संसद में भी दिखाई है। ऐसे में हम अपने आने वाली पीढ़ी व देश को क्या सन्देश दे रहे हैं? तृणमूल कांग्रेस की शुरू से ही हिंसा की संस्कृति रही है। जिसके बाद अब यह पार्टी अपनी इस संस्कृति को संसद में लाने की कोशिश कर रही है।
टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने गुरुवार को पेगासस प्रकरण मामले पर राज्यसभा में बयान दे रहे वैष्णव के हाथ से स्टेटमेंट की कॉपी छीन ली थी और इसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के बीच बहस भी हुई। हालात पर नियंत्रण के लिए मार्शल को बीच में आना पड़ा। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और टीएमसी सांसद शांतनु सेन के बीच जोरशोर से बहस हुई जिसके बाद यह दृश्य सामने आया।
यह भी पढ़ें: बीआरओ ने किया आखिरी ब्लास्ट, सेला-टनल के काम में आएगी तेजी