
मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट से यूपी के मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका जो कि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दी गई थी उस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी से हाई कोर्ट में याचिका दायर करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कोर्ट को इस मामले में तेजी से सुनवाई करने के लिए भी कहा गया है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसान अंसारी ने कहा है कि उनके पति की जान को खतरा है। अफसान अंसारी ने आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर और जेल के बाहर बड़ा खतरा है।
मुख्तार अंसारी को पेशी में जाते वक्त भी उन पर हमला हो सकता है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पत्नी की तरफ से वकील कपिल सिब्बल नियुक्त किए गए थे। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल मुख्तार अंसारी को ट्रांसफर कर दिया गया था।
मुख्तार अंसारी की जान को उत्तर प्रदेश में खतरा है यूपी में सत्ताधारी दलों के नेता भी अपराधियों को गोली से मारने की बात करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से बांदा जेल में लाया गया है।
बांदा जेल में शिफ्ट करने के बाद शुरुआती दौर में उन्हें बैरक नंबर 15 में रखा गया था ।यूपी सरकार ने बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के लिए विशेष तैयारियां भी की थी ।पुलिस छावनी के रूप में बांदा जेल को तब्दील कर दिया गया था।