Uttar Pradesh

देश हित के लिए मोदी – शाह का सत्ता में रहना आवश्यक : गोपाल राय

मोदी- शाह और योगी आधुनिक भारत के ब्रह्मा,विष्णु और महेश हैं

लखनऊ, 21 सितम्बर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा है कि मोदी- शाह और योगी आधुनिक भारत के ब्रह्मा,विष्णु और महेश हैं।जहाँ मोदी जी ब्रह्मा के रूप में भारत का आधुनिक निर्माण कर रहे हैं वहीं अमित शाह इस देश के पालनहार के रूप में अपनी सशक्त भूमिका निभा रहे हैं वहीं योगी जी दुष्टों का संहार कर रहे हैं।इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इस देश को इतना सक्षम नेतृत्व मिला है।राष्ट्रप्रेम में इन नेताओं ने खुद को एकदम से झोंक दिया है।प्रधानमंत्री जी ने अपने अथक प्रयास और उम्दा रणनीति से इस देश के विकास को एक नया आयाम दिया है।

आजादी के बाद जिन नेताओं को देश का नेतृत्व मिला उन्होंने देश के मूलभूत समस्याओं को कभी छुआ तक नहीं मगर इन सात सालों में जो मोदी जी ने कर दिखाया है वह भारत के इतिहास में एक अतुलनीय उदाहरण है।शौचालय से लेकर देवालय तक बनाने का कार्य मोदी जी ने इस देश में किया है इसलिए वे जनता के दिलों में राज करते हैं।माननीय अमित शाह ने जिस तरह से गृह मंत्री के रूप में आतंकवाद और नक्सलवाद का जड़ें खोदा है वह अपने आप में बहुत ही अद्भुत बात है।योगी जी ने उत्तरप्रदेश के विकास के लिए जो भी कदम उठाए हैं आज उसी का प्रतिफल है |

उत्तरप्रदेश देश के विकास में भी अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहा है।गोपाल राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि मोदी शाह और योगी के विकास कार्यों को विपक्ष जानबूझकर अनदेखा कर रहा है मगर देश की जनता सबकुछ जानती है और विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली है।आगामी विधानसभा चुनाव में योगी जी की जीत पक्की है।सच तो यह है कि देश हित में केंद्र में मोदी जी को कमसेकम और 10 साल बतौर प्रधानमंत्री बने रहने की जरूरत है और यूपी में योगी जी को 10 साल मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की जरूरत है तभी यह देश अपना पुरातन वैभव वापिस पा सकता है।

एक समृद्धशाली राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु जिस चपल रणनीति और शांति सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता होती है उसे उपलब्ध करना नेतृत्वकर्ता की असल पहचान होती है। ऐसा आचार्य चाणक्य ने कहा है।लगता है टीम मोदी देश हित में वैसा ही कार्य कर रही है।देश का माहौल इतना विषैला और भयावह हो गया था कि आम आदमी अपने को निहायत असुरक्षित महसूस करने लगा था। आज हजारों सैकड़ों सालों से भारत के माथे पर लगे कलांको को जिस बुद्धिमत्ता से समाधान किया यह इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। अवसरवादी अन्य राजनीतिक पार्टियां जहां मात्र वोट के लिए धर्म जाति का नंगा नाच कर रही थी वहीं मोदी राष्ट्रधर्म को आगे रख कर राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य कर रहे है। रा.क्र.स.पा समृद्ध राष्ट्र के लिए ऐसे हर विचारधारा के साथ मजबूती से खड़ी है। हमारे लोग नेशन फर्स्ट के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: