PoliticsTrending

UP Election 2022: जानें,सत्ता में आने पर यूपी को क्या-क्या देंगे अखिलेश यादव, पढ़ें वचन …

विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी अपना वचन पत्र जारी कर दिया है।

लखनऊ: विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। वचन पत्र जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि, अगर उनकी सरकार बनती है तो सभी वादों को पूरा किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि,  जब 2012 से लेकर 2017 तक उनकी सरकार थी तो कई ऐसे विकास कार्य और योजनाओं को शुरू किया गया जो संकल्प पत्र का हिस्सा नहीं थी। ठीक उसी तरह से वचन पत्र के अलावा प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध रहेगी।
अखिलेश यादव ने वचन पत्र जारी करते हुए बताया कि, अगर उनकी सरकार बनती है तो-
– यूपी के किसानों को सभी फसलों की एमएसपी, गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। सभी किसानों को 2025 तक कर्जमुक्त करेंगे। लघु सीमांत किसानों को जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन है उन्हें मुफ्त में खाद दी जाएगी। इसके अलावा ब्याज मुक्त कर्ज और मुफ्त बिजली देने का काम भी समाजवादी सरकार करेगी।
किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को 25 लाख की मदद दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को 2 गैस सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे। 2 पहिया वाहन चालकों, व ऑटो चालकों को पेट्रोल व सीएनजी मुफ्त दिया जाएगा। पांच सालों में 22 लाख रोजगार देने का काम भी समाजवादी सरकार करेगी। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
– 1090 को मजबूत, ईमेल व्हाट्सएप के जरिये एफआईआर की सुविधा
– लड़कियों की शिक्षा केजी से पीजी तक फ्री।
– समाजवादी पेंशन फिर शुरू करेंगे।
– समाजवादी कैंटीन और रेस्टोरेंट।
– कारीगरों को पेंशन श्रेणी निर्धारित।
– सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन हर गांव कस्बे में लगेंगे।
– सभी थानों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा।
– प्राथमिक शिक्षा के मॉडल स्कूल तैयार किए जाएंगे।
– 12वी पास छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा।
– एमएसएमई के बैंक स्थापित करने के साथ ही बिना गारंटी लोन देंगे।
– कारीगर बाजार की स्थापना की जाएगी।
– सिंगल रूफ क्लियरेंस सिस्टम, ईऑफिस की स्थापना होगी।
– 300 यूनिट बिजली फ्री।
– क्लीन ड्रिंकिंग वाटर मिशन लगाई जाएगी।
– फ्री वाई-फाई जोन गांव और शहरों में बनाए जाएंगे।
– वेस्ट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी बनाएंगे।
– पुरानी पेंशन बहाल करेंगे, 2005 से पूर्व की व्यवस्था को दोबारा लागू करेंगे।
– कृषि और ग्रामीण विकास के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे। जिसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे।
– किसान बाजार नेटवर्क बनाएंगे जिसकी गांव से दूरी 10 किमी के अंदर होगी।
– फूड क्लस्टर, स्मार्ट विलेज क्लस्टर बनाए जाएंगे।
– सिंचाई व्यवस्था 100% विस्तार करेंगे।
– कामधेनु योजना फिर शुरू करेंगे।
– कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे।
– युवा और रोजगार को प्राथमिकता देंगे।
– अंग्रेजी शिक्षा पर ध्यान देंगे।
– बालिका शिक्षा पर ध्यान।
– 2027 तक 100% साक्षर राज्य बनाएंगे।
– कौशल विकास से 5 लाख युवाओं को हर साल जोड़ेंगे।
– 1 करोड़ रोजगार पांच साल में देने का काम करेंगे।
– सभी जिला अस्पतालों को उच्चीकरण करेंगे।
– 18 मंडलों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे।
– नर्सिंग-फार्मासिस्ट ट्रेनिंग सेंटर बनाएंगे।
– एम्बुलेंस सेवाओं को दुरुस्त करेंगे।
– अंत्योदय योजना शुरू करेंगे।
– कॉल सेंटर और वृद्धाश्रम बनाएंगे।
– लैपटॉप वितरण में लड़कियों को 50% प्रतिनिधित्व देंगे।
– महिला शिक्षिकाओं की पोस्टिंग के लिए विकल्प देंगे।
– पुलिस बल में महिलाओं के लिए स्पेशल वेकैंसी, अलग विंग बनाएंगे।
– 15 हजार रुपये बीपीएल परिवारों की महिलाओं को प्रसव के समय देंगे।
– समाजवादी सरकार नौकरियों और आरक्षण की सुरक्षा करेगी।
– राज्य के सभी पुलिस थानों में सेवाओं को अपग्रेड करेंगे।
– पुलिस को सप्ताह में एक अवकाश दिया जाएगा।
– 112 की गाड़ियां बढ़ाएंगे।
– पुलिस के नए भवन बनाएंगे।
– सीएम जनसुरक्षा सेल बनाएंगे।
– एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क बनाएंगे, हर कोने को लखनऊ से जोड़ेंगे।
– ग्रामीण औद्योगिक हब बनाएंगे।
– किफायती आवास सबको देंगे।
– व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन करेंगे।
– युवा अधिवक्ताओं के लिए आर्थिक सहायता।
– मीडिया पॉलिसी लाएंगे, सुविधा केंद्र बनाएंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: