
हिंदुओं पर बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में जंतर – मंतर पर उतरे इस्कॉन मंदिर पदाधिकारी, कुछ इस तरह से किया प्रदर्शन
नई दिल्ली। हिंदुओ पर हो रहे बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में शनिवा को इस्कॉन मंदिर के पदाधिकारियों ने दिल्ली के जंतर – मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया है। हरे कृष्ण कीर्तन के साथ इस्कॉन पदाधिकारियों व कृष्ण भक्तों ने जंतर मंतर के अलावा भी दिल्ली के कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस्कान पदाधिकारियों ने अपनी बात सरकार तक ले जाने के लिए धार्मिक तरीके से प्रदर्शन किया है। पदाधिकारियों का कहना है कि, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए। वहां पर लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है और इस्कान मंदिर से जुड़े लोगों को भी सुरक्षा नहीं मिल रही है।”
दिल्ली में जंतर मंतर के अलावा ज्वाला हेरी अवतार एन्कलेव, रानी बाग, पंजाबी बाग, मोतीनगर, इन्दरपुरी और बुरारी आदि स्थानों पर कृष्ण भक्तों ने हिंदुओ के साथ हो रही बांग्लादेश में हिंसा का विरोध किया है। धार्मिक तौर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ढोल, मंजीरा, घंटिया आदि बजाते हुए कीर्तन किया और सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।