
हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं को दिया जायेगा शहीद का दर्जा: ब्रजेश पाठक
कार्यकर्ताओं को शहीद का दर्जा
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में हुए किसान हिंसा के बाद आज उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने आशीष मिश्रा के ड्राइवर हरिओम अब बीजेपी के मंडल मंत्री शुभम मिश्रा के पीड़ित परिवार से मुलाकात की इस दौरान बृजेश पाठक में परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी मांगे पूरी की जाएंगी और उन कार्यकर्ताओं को शहीद का दर्जा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि नहीं हिंसा में मारे गए 4 किसानों के पूरे परिवार से कानून मंत्री ने मुलाकात नहीं की। आपको बता दें कि इस मुलाकात के दौरान कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि शुभम मिश्रा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे इसलिए पार्टी उन्हें शहीद का दर्जा देगी। कार्रवाई पर बोलते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उन सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। बीजेपी सदैव शुभम के परिवार के साथ खड़ी है। हिंसा में मारे गए किसानों से मुलाकात के बारे में बृजेश मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हालत समान होने पर वह पीड़ित किसान परिवार से एक बार जरूर मिलेंगे।