स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग-16 (IPL-16) में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। मौजूदा सीजन में टीम ने लगातार 5वां मुकाबला गंवाया है। शनिवार को डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 रन से हराया। इस जीत से बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के 7 नंबर पर है, जबकि दिल्ली निचले पायदान पर है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन ही बना सके। बेंगलरु की ओर से आईपीएल डेब्यू कर रहे विजय कुमार विशांक ने तीन विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं मिलीं तो वहीं पार्नेल, हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
विराट ने जड़ी फिफ्टी
इससे पहले बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली (50 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि महिपाल लोमरोर (26 रन), ग्लेन मैक्सवेल (24 रन) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (22 रन) ने की अहम पारियां खेलीं। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।