
क्या होता है MCA कोर्स, यहां जानें पूरी जानकारी
जिस तरह से हमारा देश आगे बढ़ रही है ठीक उसी तरह से एजुकेशन में कम्पटीशन बढ़ते जा रही है क्यूंकि हर कोई का सपना होता है की आगे जा के एक अच्छा जिंदगी बिता सके और एक सफल इन्शान बन सके जिसके कारण लोगो का पढाई में रूचि बढ़ते जा रही है इस लिए हर कोई जायदा पढ़ना चाहता है क्यूंकि उसे अपनी जिंदगी को अच्छा करना है तो कई सारे लोग MCA कोर्स को करना चाहते है क्यूंकि ये एक प्रोफेशनल मास्टर डिग्री कोर्स होता है इसे हमारे देश में बहुत जाइयेदा लोकप्रिय मास्टर डिग्री कोर्स माना जाता है तो आज इस आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाले है की MCA क्या होता है।
क्या होता है MCA MCA जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master of Computer Application) होता है ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduate Course) है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर बनने के लिए तैयार क्या जाता है जिसमे आप किसी भी कंपनी का आपीलिकेशन बना सकते है या कंप्यूटर, मोबाइल आप्लिकेशन बना सकते है इसके एलावा आप वेब एप्लीकेशन भी बना सकते है.
MCA कोर्स क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
एम।सीए जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master of Computer Application) होता है ये एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduate Course) है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर बनने के लिए तैयार क्या जाता है जिसमे आप किसी भी कंपनी का आपीलिकेशन बना सकते है या कंप्यूटर, मोबाइल आप्लिकेशन बना सकते है इसके एलावा आप वेब एप्लीकेशन भी बना सकते है.

ये सारे चीजों में आपको करीयर बनाने का मौका दिया जाता है तो अगर ये सारे चीजों में आपका लाफ़ी जायदा मन लगता है तब आप एमसीए(MCA Course) कोर्स कर सकते है ये कोर्स पुरे 3 साल का होता है इस कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो गई हो कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जो 12वीं के बाद भी करवाती है लेकिन इसे ग्रदुतिओं के बाद ही क्या जाता है एमसीए कोर्स (MCA Course) के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी है (Minimum Qualification For MCA Course)?
MCA Course के लिए योगयता
- ग्रेजुएशन पूरी करे BCA, BSC, B.com, B.tech etc किसी भी कोर्स से
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए कुछ कॉलेजेस में 55% भी हो सकती है ये सब कलगे पर डिपेंड करती है
- कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जो आपको 12 वीं के बाद भी एडमिशन देती है पर PCM सब्जेक्ट होना चाहिए
MCA Course कैसे करे पूरी जानकारी
1 12वीं पास करे एमसीए कोर्स के लिए
अगर आपको एक वेब डेवलपर बनना हो या फॉर वेब एप्लीकेशन मास्टर बनना हो आपको सबसे पहले 12 वीं पास करना होगा अब आपके मन में एक सवाल आया होगा 12 वीं किस सब्जेक्ट में पास करे ताकि वेब एप्लीकेशन मास्टर बन सके इसके लिए 12th में आप साइंस से कर सकते इससे जायदा बेहतर होता है आगे की पढाई के लिए वैसे आप आर्ट्स भी कर सकते है पर जायदा अच्छा होगा साइंस 12th पास करे.
2 ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे
एमसीए कोर्स करने के लिए आपको 12th पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी ग्रेजुएशन भी उसी सब्जेक्ट में करे जो आपको एमसीए कोर्स (MCA Course) में पढ़ाया जाता हो यानि की कंप्यूटर फील्ड के कोर्स से इससे आपको जायदा फ़ायदा होगा इसके बाद जैसे आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है इसके बाद एमसीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए अप्लाई कर दे.
3 एमसीए कोर्स (MCA Course) के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे
अब आपको ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा एमसीए कोर्स करने के लिए या फिर आप चाहे तो प्राइवेट कॉलेजेस से भी MCA कोर्स कर सकते है पर इसके लिए आपको पैसा जायदा देना होगा पर अगर टॉप कॉलेजेस में एडमिशन लेना चाहते है तो पहले एंट्रेंस ऐसाम दे और क्लियर करे जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर ह जाता है इसके आप आपके मार्क्स के अनुशार आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको उसमे एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले.
4 एमसीए कोर्स की पढाई पूरी करे
एमसीए कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको एमसीए कोर्स की पढाई पूरी करनी होगी जो पुरे 3 साल का कोर्स होता है तो आपको अच्छे से मन लगा कर पढ़ना है तभी आपको आगे जाके अच्छे प्लेसमेंट मिलेगा जिससे आपको अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगा और एक बेहतर सैलरी पा सकते है तो यहाँ पर आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) कराया जता है हर सेमस्टर में आपको अलग अलग सब्जेक्ट दिया जाता है तो आपको अच्छे से पढ़ना होता है और पास होना होता है।
MCA डिग्री होल्डर्स के लिए जॉब ऑफर्स/ करियर ऑप्शन्स
MCA के तहत कई कार्यक्षेत्र शामिल हैं और आप अपने इंटरेस्ट, जोश और रुझान के आधार पर ही अपने लिए एक उपयुक्त करियर ऑप्शन चुनें. MCA करने के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर ऑप्शन्स का विवरण निम्नलिखित है:
ऐपडेवलपर
इस फैक्ट से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि अब पूरा संसार मोबाइल ऐप्स एक जोन के तौर पर एकजुट हो गया है. किसी भी छोटे प्रोडक्ट या सर्विस के लिए, आपको एक मोबाइल ऐप मिल जाएगा. इस वजह से ऐप डेवलपर्स की मांग काफी बढ़ गई है. यह रोल मुख्य रूप से आईओएस, एंड्राइड, ब्लैकबेरी और विंडोज प्लेटफॉर्म्स के लिए मोबाइल एप्लीकेशन पर विचार करने, उसकी डिजाइनिंग और निर्माण कार्य पर आधारित है. आजकल, प्रत्येक कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को मोबाइल ऐप्स के जरिये प्रमोट करके मार्केटेबल बनाना चाहती है. इसलिए, आप एक ऐप डेवलपर के तौर पर किसी भी कंपनी में आसानी से कोई जॉब प्राप्त कर सकते हैं बशर्ते आपके पास उपयुक्त स्किल सेट और सीखने का जोश हो और आप नये मार्केट ट्रेंड्स से पूरी तरह अपडेटेड रहें.
सॉफ्टवेयरडेवलपर/ प्रोग्रामर/ इंजीनियर
आमतौर पर, हरेक तीसरा MCA ग्रेजुएट एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम करना पसंद करता है. सॉफ्टवेयर डेवलपर्स मुख्य रूप से जटिल सॉफ्टवेयर सिस्टम्स के संबंध में सोच-विचार करने, उसकी डिजाइनिंग और मेनटेन रखने से संबंधित सभी कार्य करते हैं. उनका काम अपने क्लाइंट्स की जरूरत का निरीक्षण और विश्लेषण करके IT सर्विसेज उपलब्ध करवाना और क्लाइंट्स की जरूरत के आधार पर सॉफ्टवेयर सिस्टम को डिज़ाइन करना होता है. यह बहुत चुनौतीपूर्ण लेकिन रचनात्मक फील्ड है, जहां आप टिपिकल कोडिंग स्किल्स से कहीं आगे बढ़कर अपना टैलेंट दिखा सकते हैं.
ट्रबलशूटर
कोई भी कंपनी एक ट्रबलशूटर के बिना आजकल अपना काम या व्यवसाय नहीं कर सकती है. एक ट्रबलशूटर कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम्स की जांच करता है और जिन लोगों को टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है, उन्हें टेक्नोलॉजी सुलभ करवाता है. किसी भी कंपनी में अगर कोई IT इश्यू उत्पन्न होता है तो यह ट्रबलशूटर का काम है कि उस प्रॉब्लम/ इश्यू को समय रहते फिक्स करे ताकि प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय पर पूरे किये जा सकें. उनकी यह भी जिम्मेदारी होती है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और अन्य स्टाफ के लिए जरुरी रिसोर्सेज को मेनटेन रखें. अगर आपको चुनौतियां स्वीकार करना अच्छा लगता है और जब भी कोई काम आपको सौंपा जाता है तो आप अच्छे रिजल्ट देने वाले सोल्यूशन पेश करने में कुशल हैं, तो यह जॉब आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें : बिहारः रेलवे ने रद्द किया चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, 11 जोड़ी विमान भी रद्द
सिस्टमएनालिस्ट
एक सिस्टम एनालिस्ट की जॉब संबद्ध बिजनेस को चलाने के लिए और कुशलता बढ़ाने के लिए इनोवेटिव IT सोल्यूशन मोड्यूल्स के बारे में सोच-विचार करना और उन्हें डिज़ाइन करना है. एक सिस्टम एनालिस्ट के तौर पर, आपको क्लाइंट्स की जरूरतों के अनुसार सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के उद्देश्य से बढ़िया IT सोल्यूशन सिस्टम डिज़ाइन करने के लिए करेंट बिजनेस, बिजनेस प्रोसेसेज और मॉडल्स को विस्तार से पढ़ना चाहिए. सिस्टम एनालिस्ट्स क्लाइंट्स और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के बीच एक महत्वपूर्ण व्यक्ति या अधिकारी के तौर पर काम करते हैं
हार्डवेयर इंजीनियर
किसी हार्डवेयर इंजीनियर की जॉब में कंप्यूटर हार्डवेयर सिस्टम जैसेकि, सर्किट बोर्ड्स, वायर्स, हार्ड डिस्क, प्रिंटर्स, कंप्यूटर चिप्स, राउटर्स और कीबोर्ड्स से संबंधित सभी काम शामिल होते हैं. जब कंप्यूटर सिस्टम के इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग से संबद्ध कार्य करने होते हैं तो एक हार्डवेयर इंजीनियर में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने का जोश होना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिस्टम बिना किसी रुकावट या परेशानी के काम कर रहा है. हार्डवेयर इंजीनियर्स के काम में हार्डवेयर इक्विपमेंट्स के प्रोडक्शन और टेस्टिंग से संबद्ध कार्य भी शामिल होते हैं
वेबडिज़ाइनरऔरडेवलपर
इंटरनेट और ऑनलाइन मार्केटिंग के निरंतर विकास के साथ ही वेब-डिजाइनिंग की मांग में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है. किसी वेब डिज़ाइनर का काम क्लाइंट्स द्वारा दिए गए संक्षिप्त विवरण के आधार पर वेबसाइट्स के बारे में सोच-विचार करना, वेबसाइट्स को डिज़ाइन और डेवलप करने से संबंधित कार्य करना होता है. एक वेब डिज़ाइनर के तौर पर, आपको काफी कल्पनाशील होना चाहिए और आपके पास बेहतरीन विज्यूलाइजेशन स्किल्स अवश्य होने चाहियें. एक आकर्षक वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए रंग, फॉन्ट स्टाइल और लेआउट्स के संबंध में आपके पास उपयुक्त क्रिएटिव सेंस जरुर होनी चाहिए. इसके अलावा, एचटीएमएल और फ़्लैश की अच्छी जानकारी होने के साथ ही आपके पास ड्रीमवीवर, सीसीएस, फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर जैसे सॉफ्टवेयर्स की भी बढ़िया जानकारी होनी चाहिए.
भारत में एमसीए के लिए टॉप कॉलेज
1. Christ University, Bangalore 2. Birla Institute Of Technology, Mesra 3. National Institute Of Technology, Rourkela 4. P. S. G. College Of Technology, Coimbatore 5. National Institute Of Technology, Tiruchirappalli 6. National Institute Of Technology Karnataka, Surathkal 7. Motilal Nehru National Institute Of Technology, Ahmedabad 8. School Of Computer And Information Sciences, University Of Hyderabad 9. Department Of Computer Science, Savitribai Phule Pune University, Pune 10. School Of Computer And Systems Sciences, Jawaharlal Nehru University, Delhi |