नई दिल्ली: आई पी एल 2022 का 28 वां मैच आज पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला या मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। आई पी एल 2022 में अभी तक पंजाब का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है अभी तक खेले गए पांच मुकाबलों में से तीन पर पंजाब ने जीत हासिल की है जबकि उसे दो पर शिकस्त खानी पड़ी है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और वह भी अब तक पांच मुकाबलों में से तीन मुकाबले जीते हैं। आज के मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वहां अंतिम चार में दस्तक दे।
आपको बता दें कि अभी तक के आईपीएल में पंजाब का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। अभी तक के खेले गए एकल मुकाबलों में से पंजाब में तीन जीते और दो हारे और 6 अंकों के साथ पंजाब पांचवें नंबर पर है वही हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही से शुरुआत की दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन हैदराबाद की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते और अच्छे अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सातवें नंबर पर हैं।