
बड़ी खबर : बिहार के कटिहार में नौव डूबने से बड़ा हादसा, मौके पर सात लोगों की हुई मौत
कटिहार : बिहार में गंगा और उसकी एक सहायक नदी के संगम पर एक नौका पलटने से सात लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा के मुताबिक काम से लौट रहे 10 खेतिहर मजदूरों को ले जा रही नौका शनिवार की देर रात गंगा और बरंडी नदी के संगम पर पलट गई।
ये भी पढ़े :- टीवी सीरियल अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की खुदखुशी, सुसाइड नोट में हुआ ये खुलासा ..
जिलाधिकारी ने बताया कि, ”तीन व्यक्ति तैरकर सुरक्षित निकल गए, लेकिन शेष सात लापता हो गए। उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की मदद से रात भर चलाए गए तलाशी अभियान के बाद सातों लोगों के शव निकाले गए।” इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है।