2020 के IPL में ये हुए हैं बदलाव, अब दर्शकों की ताली के साथ कमेंटेटर्स की कमेंट्री भी होगी घर बैठे
BCCI ने रविवार को IPL सीजन-13 के शेड्यूल जारी कर दीए हैं। दर्शकों की नजरें टिका देने वाला IPL मैच इस बार बिना दर्शकों के 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं बता दें कि IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि फाइनल रविवार की जगह मंगलवार को हो रहा है। इस बार का मैच आधे घंटे पहले यानी कि 7:30 पर शुरू होगा। वहीं दोपहर का मैच 3:30 से शुरू किया जाएगा।
पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा। फाइनल मंगलवार यानी कि 10 नवंबर को होगा। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 24 मैच दुबई में होंगे 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।
60 मैच तीन स्टेडियम में होंगे
IPL के सभी मैच तीन स्टेडियम (दुबई, अबु धाबी, शारजाह) में खेले जाएंगे। केवल तीन जगह मैच के होने से मैच फिक्सिंग पर नजर रखने में आसानी होगी। यह बात BCCI के एंटी करप्शन यूनिट के हेड अजीत सिंह ने कही है।
2020 के IPL मैच में क्या होगा नया
● टूर्नामेंट बिना दर्शकों के बायो सिक्योर माहौल में होगा
● IPL के 5 वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा
● इस बार कोरोना के चलते फ्रेंचाइजी अनलिमिटेड कोरोना सब्स्टीट्यूट ले सकती है।
● 2020 का मैच आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा।
● टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे
● कमेंटेटर घर बैठे कर लाइव कमेंट्री करेंगे
IPL का आयोजन पहले 29 मार्च से भारत में ही होना था इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते IPL को स्थगित करना पड़ा। इसी साल अक्टूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में ICC टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे भी स्थगित करना पड़ा। ICC के इस फैसले के बाद BCCI ने IPL 19 सितंबर से 10 सितंबर तक रखे जाने का फैसला लिया है।
कौन कितनी बार मैच जीता ?