
इत्र एवं कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के ईडी छापा, बरामद हुई ये चीजें
बीते तीन दिनों से सुर्खियों में छाए हुए कन्नौज के इत्र एवं कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन का कारोबार दुनिया के करीब 50 देशों में फैला है। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय टीम की छापेमारी के दौरान मिले केमिकल और दस्तावेजों में इसका खुलासा हुआ। पीयूष जैन के घर, गोदाम और कारखाने से करीब दस देशों का केमिकल मिला है। इसके अलावा देश और विदेशों में भेजे जाना वाला करीब 100 तरह का कंपाउंड बरामद हुआ है। फिलहाल टीम ने सभी के सैंपल ले लिए हैं।
करोड़ों रुपये की कीमत के केमिकल बरामद
सोमवार को डीजीजीआई की टीम ने शहर के छिपट्टी मोहल्ले में कारोबारी पीयूष जैन के घर, गोदाम और कारखाने से करोड़ों रुपये की कीमत के केमिकल बरामद किए हैं। ये केमिकल फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, जापान, चीन, कुवैत, इंडोनेशिया, नेपाल, सऊदी अरब और तेरान से मंगाए गए हैं। छापेमारी में करीब 100 तरह के केमिकल और कंपाउंड तैयार मिले हैं। दुनिया की किन-किन देशों और देश के राज्यों में इन्हें भेजा जाना था। इसके दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं। फिलहाल जांच टीम ने शीशियों में इनका सैंपल भरकर सुरक्षित कर लिया है।
घर में बना रखी है लैब, पीयूष करता शोध
कारोबारी पीयूष जैन ने घर में लैब बना रखी थी। पीयूष खुद ही केमिकलों का मिश्रण कर शोध करके कई तरह के कंपाउंड और सिंथेटिक वेस्ट तैयार करता था। फार्मूला सफल होने के बाद वह इसे महंगे दामों में साबुन, सौंदर्य उत्पाद, पान-मसाला, गुटखा जैसी कंपनियों को निर्यात करता था।