बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल
बेंगलुरु : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक के बेंगलुरु में स्याही फेके जाने का मामला सामने आया है. यह घटना सोमवार को बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में तब हुई जब राकेश टिकैत प्रेस कांफ्रेस करने पहुंचे हुए थे. जानकारी के मुताबिक टिकैत पर कलि स्याही फेंकी गयी है . घटना के बाद मौके पर तीखी नोंकझोक भी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी। देखे विडियो
#WATCH कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई। pic.twitter.com/Sjovp1NvKN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
हमले के लिए टिकैत ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
बताया यह भी जा रहा है की, स्याही फेंकने में स्थानीय किसान नेता को डिहल्ली इस चंद्रशेखर का हाथ है। चंद्रशेखर के समर्थकों ने ही राकेश टिकैत को काली स्याही फेंकी है। उधर, राकेश टिकैत ने इस घटना को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बेंगलुरु प्रेस क्लब के गांधी भवन में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक से उन पर स्याही फेंक दी ई। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने स्याही फेंकने को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।