
मध्यप्रदेश में संक्रमण का दर 4 प्रतिशत के नीचे, जानिए कितने हैं मामले ?
कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से मध्यप्रदेश के हाल पहले से बेहतर होते नजर आ रहे हैं जानकारी सामने आई है कि मध्य प्रदेश में संक्रमण का दर घटकर 4% के नीचे आ गया है जिसके चलते प्रदेश में 5 जिलों को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों से छूट भी प्रदेश की सरकार द्वारा दी गई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में मिलाकर 60 मरीजों की मौत हुई है वहीं 27 जिलों में एक भी मरीज की मौत रविवार को दर्ज नहीं की गई।

क्या कहते हैं आंकड़े ?
मध्य प्रदेश के आंकड़ों पर नजर डालें तो संक्रमण के लिहाज से हाल काफी बेहतर होते नजर आ रहे हैं स्वास्थ विभाग द्वारा सोमवार को जो हर्ट बुलेटिन जारी किया गया है उसके अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना के 2936 मरीज मिले हैं वहीं शनिवार को 78910 सैंपल की जांच की गई थी इस तरह संक्रमण का दर 3.8 फीसद रहा आपको बता दें कि अप्रैल में यह संक्रमण का दर 25 फीसद था जो अब घटकर 4 फीसद के नीचे आ गया है
10 अप्रैल को प्रदेश में 1,11,366 मरीज मिले थे। उसके बाद से मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। इस तरह 45 दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हजार कम हो गई है। यानी औसतन रोज एक हजार से ज्यादा मरीज कम हो रहे हैं।