Madhya Pradesh

इंदौर: PM Modi आज करेंगे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन

इस साल सम्मेलन का विषय है प्रवासी भारतीय। अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के अधिकारियों ने बताया कि गोहाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि जबकि सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि होंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने इस संबंध में एक ट्वीट किया था कि कल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर जीवंत शहर इंदौर जाने को उत्साहित हूं। या हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर हैं, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

विनय पाठक मामले की जांच सीबीआई के हाथ, ईडी दर्ज करेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस

अधिकारियों ने बताया था कि इस साल सम्मेलन का विषय है प्रवासी भारतीय  अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 4 साल के अंतराल के बाद पहली बार भौतिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 70 देशों के 3000 से ज्यादा भारतवंशियों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है। बता देगी वही कोविड-19 में इस आयोजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आज भारत की स्वतंत्रता में प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान विषय पर डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: