इंदौर नगर निगम निरीक्षक ने फेसबुक पर फायर की पिस्टल, पहुंचे जेल के पीछे
मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर हथियार फूंकना एक फैशन बन गया है। ऐसे वीडियो किसी भी जिले से वायरल हो जाते हैं। इंदौर नगर निगम के इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो गया है। वह फेसबुक पर पिस्टल फ्लैश कर रहा था। पिस्टल से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस में हड़कंप मच गया है। इंदौर पुलिस ने नगर निगम निरीक्षक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक घर का बना पिस्टल और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है।
दरअसल इंदौर में नगर परिषद का चुनाव है और सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी दौरान फेसबुक पर साइबर टीम ने दो युवकों को हथियार के साथ देखा। पुलिस ने फेसबुक पर डाटा खंगालने के बाद कालू उर्फ महेंद्र आदिवाल और अभिषेक उर्फ पीयूष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक घर का बना पिस्टल और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। ए
कालू उर्फ महेंद्र आदिवाल संगम नगर जोन 2 में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दोनों युवकों की जांच कर रही है। आरोपियों के पास से बरामद देशी पिस्टल की भी जांच की जा रही है। अतिरिक्त डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे ने कहा कि आरोपी की जांच की जा रही है। पिस्टल कहां से आई इसकी भी जांच की जा रही है।