
विधायक पल्लवी पटेल ने पिता की हत्या की CBI जांच की मांग,राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
वर्ष 2009 में सोनेलाल पटेल की मौत एक सड़क हादसे में हुई थी।
लखनऊ: अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की विधायक बेटी व अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने मंगलवार को बड़ा बयान दे दिया है। अयोध्या पहुंची पल्लवी ने कहा कि मेरे पिता सोनेलाल पटेल की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी। उनकी हत्या हुई थी। इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए। बता दें कि वर्ष 2009 में सोनेलाल पटेल की मौत एक सड़क हादसे में हुई थी।
NDTV की 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी ग्रुप, CEO ने लेटर जारी दी जानकारी
सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि वर्ष 2009 में सोनेलाल पटेल की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी। इससे पूर्व सन् 1999 में प्रयागराज में उन पर हमला हुआ था। इसमें 500 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए थे। पिता को भी जान से मारने का प्रयास किया गया था। यह पुलिस कार्रवाई तत्कालीन प्रदेश सरकार के आदेश पर हुई थी। पल्लवी ने कहा, मां राजमाता कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा की दी जाए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।