स्पोर्ट्स डेस्क: शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की रिकॉर्ड साझेदारी से टीम इंडिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने पांच मुकाबलों की सीरीज में दो-दो की बराबरी हासिल कर ली। वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। टीम ने मलेशिया को 4-3 से पराजित कर दिया। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में चौथी बार चैंपियन बनी है। इसी के साथ भारत इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाला देश भी बन गया है।
क्रिकेट का अंतिम मुकाबला आज
शनिवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। इस जीत के हीरो युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे। दोनों ने 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। गिल ने करियर की पहली हाफ सेंचुरी (47 बॉल पर 77 रन) जमाई। वहीं, यशस्वी ने भी करियर की पहली हाफ सेंचुरी (51 बॉल पर नाबाद 84 रन) जड़ी। इस टी-20 क्रिकेट सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त यानी फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत ने अंतिम दो क्वार्टर में गोल कर हासिल की जीत
उधर, चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में शनिवार को ही अपना 5वां फाइनल खेल रही भारतीय हॉकी टीम हाफ टाइम तक दो गोल से पिछड़ रही थी तब स्कोर लाइन 3-1 था। फिर मुकाबले के अंतिम दो क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन गोल दागते हुए जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारत की ओर से जुगराज सिंह ने 9वें मिनट, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट, गुरजंत सिह ने भी 45वें मिनट और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल दागा। साथ ही मलेशियाई टीम की ओर से अजराई अबू कमाल ने 14वें मिनट, रहीम रजी ने 18वें मिनट और मुहम्मद अमीनुदीन ने 28वें मिनट में गोल दागा।